Tuesday, December 10, 2013

वीर - रामधारी सिंह "दिनकर" / Veer - Ramdhari Singh Dinkar

सलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं,
स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं सच् है , विपत्ति जब आती है ,
कायर को ही दहलाती है ,
सूरमा नहीं विचलित होते ,
क्षण एक नहीं धीरज खोते ,
विघ्नों को गले लगाते हैं ,
कांटों में राह बनाते हैं ।

मुहँ से न कभी उफ़ कहते हैं ,
संकट का चरण न गहते हैं ,
जो आ पड़ता सब सहते हैं ,
उद्योग - निरत नित रहते हैं ,
शुलों का मूळ नसाते हैं ,
बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में ,
टिक सके आदमी के मग में ?
ख़म ठोंक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पाव उखड़ ,
मानव जब जोर लगाता है ,
पत्थर पानी बन जाता है ।

गुन बड़े एक से एक प्रखर ,
हैं छिपे मानवों के भितर ,
मेंहदी में जैसी लाली हो ,
वर्तिका - बीच उजियाली हो ,
बत्ती जो नहीं जलाता है ,
रोशनी नहीं वह पाता है ।

Wednesday, December 4, 2013

गुरु कुम्हार

गुरु  कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि  गढ़ि काढ़ै खोट ।
अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट ।।

गुरु कुम्हार है, और शिष्य घड़ा है; गुरु भीतर से हाथ का सहारा देकर और बाहर से चोट मार मार कर तथा गढ़-गढ़ कर शिष्य की बुराई को निकालते हैं।

Hindi Meaning: जिस तरह कुम्हार अनगढ मिट्टी को तराशकर उसे सुंदर घडे की शक्ल दे देता है, उसी तरह गुरु भी अपने शिष्य को हर तरह का ज्ञान देकर उसे विद्वान और सम्मानीय बनाता है। हां, ऐसा करते हुए गुरु अपने शिष्यों के साथ कभी-कभी कडाई से भी पेश आ सकता है, लेकिन जैसे एक कुम्हार घडा बनाते समय मिट्टी को कडे हाथों से गूंथना जरूरी समझता है, ठीक वैसे ही गुरु को भी ऐसा करना पडता है। वैसे, यदि आपने किसी कुम्हार को घडा बनाते समय ध्यान से देखा होगा, तो यह जरूर गौर किया होगा कि वह बाहर से उसे थपथपाता जरूर है, लेकिन भीतर से उसे बहुत प्यार से सहारा भी देता है।

हाथो की लकीर (Hatho ki lakeer)

हाथो की लकीरो पे ना जा ए गालिब!
नसीब उन्कॆ भी हॊते है जिनकॆ हाथ नही होते!!

Haaton ki lakeero pe na ja ae Galib!
Naseeb unke bhi hote hai, Jinke hath nahi hote..!

पंथ होने दो अपरिचित Mahadevi Verma



पंथ होने दो अपरिचित ( Panth hone do Aparichit )

पंथ होने दो अपरिचित
प्राण रहने दो अकेला!

और होंगे चरण हारे,                
अन्य हैं जो लौटते दे शूल को संकल्प सारे;
दुखव्रती निर्माण-उन्मद
यह अमरता नापते पद;
बाँध देंगे अंक-संसृति से तिमिर में स्वर्ण बेला!

दूसरी होगी कहानी                
शून्य में जिसके मिटे स्वर, धूलि में खोई निशानी;
आज जिसपर प्यार विस्मित,
मैं लगाती चल रही नित,
मोतियों की हाट औ, चिनगारियों का एक मेला!

हास का मधु-दूत भेजो,                
रोष की भ्रूभंगिमा पतझार को चाहे सहेजो;
ले मिलेगा उर अचंचल
वेदना-जल स्वप्न-शतदल,
जान लो, वह मिलन-एकाकी विरह में है दुकेला!

- महादेवी वर्मा

Monday, November 25, 2013

Avatar - Ved Vyas

कवि - वेद व्यास

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानं अधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम ॥

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम ।
धर्म संस्थापनार्थाय सम्भवानि युगे युगे ॥
____________________________________

Yada yada hi dharmasya glanir bhavati bharata|
Abhyutthanam adharmasya tadatmanam srjamyaham||

Paritranaya saadhunam vinashaya cha dushkrrtam |
Dharm sansthapnarthaya sambhavani yuge yuge ||
_____________________________

Hindi Translation

Jab Jab hogi dharam ki haani, badhenge asur adharm abhimani,


Tab tab prabhu manushya ka sharir leke saare kasht khatam karenge aur saari peeda har lenge.

Friday, March 1, 2013

How to fix Picasa Sync issue on Android Phones

Today i bought Samsung Galaxy S3, which comes with Android 4.1version.. 

First problem i faces today was when i setup an google account, it automatically downloaded picasa albums and photos.. which sometimes rather say most of the times we don't want. So here is a 2 step solution to fix this..

1. Firstly go to Settings option and scroll down to Accounts group and click on google there select an account for which you want to disable syncing picasa and click on that.. and un-check picasa or some other google service which you don't want to automatically being downloaded to your mobile.
For pervious versions it may be Accounts and sync tab.

2. If you go to gallery now, you can see that all those picasa albums are still there.. and you can't even delete/remove it.. for this again go to Settings and scroll down to Applications manager and swap to go to all tab and there scroll down till you find gallery and click on clear data.. it will delete all those picasa albums.


This is it.. Now only gmail account will be synced not other unnecessary things. Hope it will help you. 

PS: If it is helpful to you pls leave a comment. Thanks.