Saturday, June 24, 2017

सरफ़रोशी की तमन्ना - Ram Prasad Bismil

राम प्रसाद बिस्मिल

सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है
करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नहीं  तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ़ चले हैं ये कदम
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है
यूँ खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना -ए-शहादत भी किसी के दिल में है
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना  अब हमारे दिल में है|
                – राम प्रसाद बिस्मिल

Saturday, August 15, 2015

Here is the Potli Baba Ki - Theme Song





This is the theme song of Potli baba ki

"Vijay vishwa tiranga pyara, jhanda uncha rahe hamara" was written by Shyamlal Parashad

'Vijay vishwa tiranga pyara, jhanda uncha rahe hamara...' was written by Shyamlal Parashad, who hailed from Kanpur. Parashad wrote this song in 1924.




Lyrics:
Vijayi vishwa tiranga pyaara
Jhanda uncha rahei(n) humara
Sadaa shakti barsaane waala,
Prem sudha sarsaane waala,
Veero ko harshaane waala,

Maatru bhoomi ka tan-man saara,

Jhanda uncha rahei(n) humara.

Swatantra ke bheeshan run mein,

Lakhkar josh badhein
kshan-kshan mein,
Kaape shatru dekh kar man mein,

Mit jaye bhay sankat saara

Jhanda uncha rahei(n) humaara.

Is zande ke neeche nirbhay,

Rahei(n) swaadheen
hum avichal nishchay.
Bolo Bhaarat maata ki jay.

Swatantrata ho dhyey humara

Jhanda uncha rahei(n) humaara.

Aao, pyaare veero! Aao;

Desh- dharm par bali-bali jao
Ek saath sab mil kar gaao,

“Pyaara Bhaarat desh humaara,

Jhanda uncha rahei(n) humaara.

Iski shaan na jaane paaye,

Chaahei(n) jaan bhale hi jaye,
Vishwa vijay karke dikhlaaye,

Tab hove praan poorna humaara

Jhanda uncha rahei(n) humaara,
Vijayi vishwa tiranga pyaara.”


विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।

सदा शक्ति बरसाने वाला, प्रेम सुधा सरसाने वाला,
वीरों को हरषाने वाला, मातृभूमि का तन-मन सारा।। झंडा...।

स्वतंत्रता के भीषण रण में, लखकर बढ़े जोश क्षण-क्षण में,
कांपे शत्रु देखकर मन में, मिट जाए भय संकट सारा।। झंडा...।

इस झंडे के नीचे निर्भय, लें स्वराज्य यह अविचल निश्चय|
बोलें भारत माता की जय, स्वतंत्रता हो ध्येय हमारा।। झंडा...।

आओ! प्यारे वीरो, आओ, देश-धर्म पर बलि-बलि जाओ|
एक साथ सब मिलकर गाओ, प्यारा भारत देश हमारा।। झंडा...।

इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए,
विश्व-विजय करके दिखलाएं, तब होवे प्रण पूर्ण हमारा।। झंडा...।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।

Sunday, July 5, 2015

Puzzles

Puzzles:

1. Can you name four days which start with the letter "T"?

2. If you are in a dark room with a candle, a wood stove and a gas lamp.
You only have one match, so what do you light first?



Answer:

1.Tuesday, Thursday, Today and Tomorrow.
2. The Match

Hum Panchi Unmukt Gagan ke - Shivmangal Singh Suman

Hum Panchi Unmukt Gagan ke - Shivmangal Singh Suman

हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाऍंगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्‍यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,

स्‍वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरू की फुनगी पर के झूले।

ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नील गगन की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंचखोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।

नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्‍न-भिन्‍न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं, तो
आकुल उड़ान में विघ्‍न न डालो।

Mitti ki Mahima - Shivmangal Singh Suman

Mitti ki Mahima - Shivmangal Singh Suman

निर्मम कुम्हार की थापी से
कितने रूपों में कुटी-पिटी,
हर बार बिखेरी गई, किंतु
मिट्टी फिर भी तो नहीं मिटी!

आशा में निश्छल पल जाए, छलना में पड़ कर छल जाए
सूरज दमके तो तप जाए, रजनी ठुमकी तो ढल जाए,
यों तो बच्चों की गुडिया सी, भोली मिट्टी की हस्ती क्या
आँधी आये तो उड़ जाए, पानी बरसे तो गल जाए! 

फसलें उगतीं, फसलें कटती लेकिन धरती चिर उर्वर है
सौ बार बने सौ बर मिटे लेकिन धरती अविनश्वर है।
मिट्टी गल जाती पर उसका विश्वास अमर हो जाता है।

विरचे शिव, विष्णु विरंचि विपुल
अगणित ब्रम्हाण्ड हिलाए हैं।
पलने में प्रलय झुलाया है
गोदी में कल्प खिलाए हैं!

रो दे तो पतझर आ जाए, हँस दे तो मधुरितु छा जाए
झूमे तो नंदन झूम उठे, थिरके तो तांड़व शरमाए
यों मदिरालय के प्याले सी मिट्टी की मोहक मस्ती क्या
अधरों को छू कर सकुचाए, ठोकर लग जाये छहराए!

उनचास मेघ, उनचास पवन, अंबर अवनि कर देते सम
वर्षा थमती, आँधी रुकती, मिट्टी हँसती रहती हरदम,
कोयल उड़ जाती पर उसका निश्वास अमर हो जाता है
मिट्टी गल जाती पर उसका विश्वास अमर हो जाता है!

मिट्टी की महिमा मिटने में
मिट मिट हर बार सँवरती है
मिट्टी मिट्टी पर मिटती है
मिट्टी मिट्टी को रचती है

मिट्टी में स्वर है, संयम है, होनी अनहोनी कह जाए
हँसकर हालाहल पी जाए, छाती पर सब कुछ सह जाए,
यों तो ताशों के महलों सी मिट्टी की वैभव बस्ती क्या
भूकम्प उठे तो ढह जाए, बूड़ा आ जाए, बह जाए!

लेकिन मानव का फूल खिला, अब से आ कर वाणी का वर
विधि का विधान लुट गया स्वर्ग अपवर्ग हो गए निछावर,
कवि मिट जाता लेकिन उसका उच्छ्वास अमर हो जाता है
मिट्टी गल जाती पर उसका विश्वास अमर हो जाता है।

Tuesday, December 23, 2014

Nis Din Barsat Nain Hamaare - Surdas

Nis Din Barsat Nain Hamaare - Surdas

निसिदिन बरसत नैन हमारे।
सदा रहत पावस ऋतु हम पर, जबते स्याम सिधारे।।
अंजन थिर न रहत अँखियन में, कर कपोल भये कारे।
कंचुकि-पट सूखत नहिं कबहुँ, उर बिच बहत पनारे॥
आँसू सलिल भये पग थाके, बहे जात सित तारे।
'सूरदास' अब डूबत है ब्रज, काहे न लेत उबारे॥

- सूरदास


Mere To Giridhar Gopal - Meerabai



मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।
तात मात भ्रात बंधु आपनो न कोई॥।
छाँड़ि दी कुल की कानि कहा करिहै कोई।
संतन ढिंग बैठि-बैठि लोक लाज खोई॥
चुनरी के किये टूक ओढ़ लीन्ही लोई।
मोती मूँगे उतार बनमाला पोई॥
अँसुवन जल सींचि सींचि प्रेम बेलि बोई।
अब तो बेल फैल गई आणँद फल होई॥
दूध की मथनियाँ बड़े प्रेम से बिलोई।
माखन जब काढ़ि लियो छाछा पिये कोई॥
भगत देख राजी हुई जगत देखि रोई।
दासी "मीरा" लाल गिरिधर तारो अब मोही॥

- मीराबाई

Wednesday, June 25, 2014

Tum bin kitne aaj akele, kya hum tumko batlayein - kumar vishwas

Kumar vishwas is a very talented hindi poet. I am writing below the lyrics of his poem which i like very much. "tum bin kitne aaj akele, kya hum tumko batlayein"

तुम बिन कितने अज अकेले,
क्या हम तुमको बतलायें?
अम्बर में है चाँद अकेला,
तारे उसके साथ तो हैं,
तारे भी छुप जाएँ अगर तो,
साथ अँधेरी रात तो हैं,
पर हम तो दिन रात अकेले
क्या हम तुमको बतलायें?

जिन राहों पर हम-तुम संग थे,
वो राहें ये पूछ रही हैं
कितनी तन्हा बीत चुकी हैं,
कितनी तन्हा और रही है
दिल दो हैं,ज़ज्बात अकेले,
क्या हम तुमको बतलायें..?

वो लम्हें क्या याद हैं तुमको
जिनमें तुम-हम हमजोली थे,
महका-महका घर आँगन था
रात दिवाली,दिन होली थे,
अब हैं,सब त्यौहार अकेले,
क्या हम तुमको बतलायें?

---------------

Tum bin kitne aaj akele
kya hum tumko batlaayein
ambar mein hai chaand akela
taare uske saath to hain 
taare bhi chhup jaayein agar to
sath andheri raat to hai
par ham to din raat akele
kya hum tumko batlaayein

Jin raahon par hum tum sang the 
vo raahein ye pooch rahi hain
kitni tanha beet chuki hain 
kitni tanhaa aur rahi hain 
dil do hain, jajbaat akele
kya hum tumko batlaayein

Vo lamhe kya yaad hain tumko
jinme hum tum hamjoli the
mahka mahka ghar aangan tha
raat diwali din holi the
ab hain sab tyonhaar akele
kya hum tumko batlayein

Thursday, May 1, 2014

3 liter 5 liter problem

You have a 3 and a 5 liter water container, each container has no markings except for that which gives you it's total volume. You also have a running tap. You must use the containers and the tap in such away as to exactly measure out 4 liters of water. How is this done?

Option 1: 
a. Fill 5 liter bottle from tap first 
b. Empty 5 liter bottle into 3 liter bottle - leaving 2 liters in 5 liter can.
c. Pour away the water of 3 liter bottle.
d. Pour 2 liters of water from 5 liter bottle to 3 liter bottle - leaving 2 liters in 3 liter bottle and 5 liter bottle as empty.
e. Now fill 5 liter from tap and then fill the 3 liter bottle from 5 liter bottle, which makes 3 liters in 3 liter can and 4 liters of water in 5 liter bottle.

Option 2:
a. Fill 3 liter bottle from tap.
b. Empty this 3 liter bottle in 5 liter bottle - leaving 3 liters in 5 liter bottle and 3 liter can empty.
c. again fill 3 liter bottle from tap and fill 5 liter bottle from 3 liter bottle - leaving 5 liter bottle full and 1 liter in 3 liter bottle.
d. Now pour away 5 liter bottle and fill 1 liter water from 3 liter bottle to 5 liter bottle - leaving 1 liter in 5 liter bottle and 3 liter bottle as empty
e. Fill 3 liter bottle from tap and empty it in 5 liter bottle - leaving 4 liters in 5 liter bottle.

Tuesday, December 10, 2013

वीर - रामधारी सिंह "दिनकर" / Veer - Ramdhari Singh Dinkar

सलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं,
स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं सच् है , विपत्ति जब आती है ,
कायर को ही दहलाती है ,
सूरमा नहीं विचलित होते ,
क्षण एक नहीं धीरज खोते ,
विघ्नों को गले लगाते हैं ,
कांटों में राह बनाते हैं ।

मुहँ से न कभी उफ़ कहते हैं ,
संकट का चरण न गहते हैं ,
जो आ पड़ता सब सहते हैं ,
उद्योग - निरत नित रहते हैं ,
शुलों का मूळ नसाते हैं ,
बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में ,
टिक सके आदमी के मग में ?
ख़म ठोंक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पाव उखड़ ,
मानव जब जोर लगाता है ,
पत्थर पानी बन जाता है ।

गुन बड़े एक से एक प्रखर ,
हैं छिपे मानवों के भितर ,
मेंहदी में जैसी लाली हो ,
वर्तिका - बीच उजियाली हो ,
बत्ती जो नहीं जलाता है ,
रोशनी नहीं वह पाता है ।

Wednesday, December 4, 2013

गुरु कुम्हार

गुरु  कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि  गढ़ि काढ़ै खोट ।
अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट ।।

गुरु कुम्हार है, और शिष्य घड़ा है; गुरु भीतर से हाथ का सहारा देकर और बाहर से चोट मार मार कर तथा गढ़-गढ़ कर शिष्य की बुराई को निकालते हैं।

Hindi Meaning: जिस तरह कुम्हार अनगढ मिट्टी को तराशकर उसे सुंदर घडे की शक्ल दे देता है, उसी तरह गुरु भी अपने शिष्य को हर तरह का ज्ञान देकर उसे विद्वान और सम्मानीय बनाता है। हां, ऐसा करते हुए गुरु अपने शिष्यों के साथ कभी-कभी कडाई से भी पेश आ सकता है, लेकिन जैसे एक कुम्हार घडा बनाते समय मिट्टी को कडे हाथों से गूंथना जरूरी समझता है, ठीक वैसे ही गुरु को भी ऐसा करना पडता है। वैसे, यदि आपने किसी कुम्हार को घडा बनाते समय ध्यान से देखा होगा, तो यह जरूर गौर किया होगा कि वह बाहर से उसे थपथपाता जरूर है, लेकिन भीतर से उसे बहुत प्यार से सहारा भी देता है।

हाथो की लकीर (Hatho ki lakeer)

हाथो की लकीरो पे ना जा ए गालिब!
नसीब उन्कॆ भी हॊते है जिनकॆ हाथ नही होते!!

Haaton ki lakeero pe na ja ae Galib!
Naseeb unke bhi hote hai, Jinke hath nahi hote..!

पंथ होने दो अपरिचित Mahadevi Verma



पंथ होने दो अपरिचित ( Panth hone do Aparichit )

पंथ होने दो अपरिचित
प्राण रहने दो अकेला!

और होंगे चरण हारे,                
अन्य हैं जो लौटते दे शूल को संकल्प सारे;
दुखव्रती निर्माण-उन्मद
यह अमरता नापते पद;
बाँध देंगे अंक-संसृति से तिमिर में स्वर्ण बेला!

दूसरी होगी कहानी                
शून्य में जिसके मिटे स्वर, धूलि में खोई निशानी;
आज जिसपर प्यार विस्मित,
मैं लगाती चल रही नित,
मोतियों की हाट औ, चिनगारियों का एक मेला!

हास का मधु-दूत भेजो,                
रोष की भ्रूभंगिमा पतझार को चाहे सहेजो;
ले मिलेगा उर अचंचल
वेदना-जल स्वप्न-शतदल,
जान लो, वह मिलन-एकाकी विरह में है दुकेला!

- महादेवी वर्मा

Monday, November 25, 2013

Avatar - Ved Vyas

कवि - वेद व्यास

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानं अधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम ॥

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम ।
धर्म संस्थापनार्थाय सम्भवानि युगे युगे ॥
____________________________________

Yada yada hi dharmasya glanir bhavati bharata|
Abhyutthanam adharmasya tadatmanam srjamyaham||

Paritranaya saadhunam vinashaya cha dushkrrtam |
Dharm sansthapnarthaya sambhavani yuge yuge ||
_____________________________

Hindi Translation

Jab Jab hogi dharam ki haani, badhenge asur adharm abhimani,


Tab tab prabhu manushya ka sharir leke saare kasht khatam karenge aur saari peeda har lenge.

Friday, March 1, 2013

How to fix Picasa Sync issue on Android Phones

Today i bought Samsung Galaxy S3, which comes with Android 4.1version.. 

First problem i faces today was when i setup an google account, it automatically downloaded picasa albums and photos.. which sometimes rather say most of the times we don't want. So here is a 2 step solution to fix this..

1. Firstly go to Settings option and scroll down to Accounts group and click on google there select an account for which you want to disable syncing picasa and click on that.. and un-check picasa or some other google service which you don't want to automatically being downloaded to your mobile.
For pervious versions it may be Accounts and sync tab.

2. If you go to gallery now, you can see that all those picasa albums are still there.. and you can't even delete/remove it.. for this again go to Settings and scroll down to Applications manager and swap to go to all tab and there scroll down till you find gallery and click on clear data.. it will delete all those picasa albums.


This is it.. Now only gmail account will be synced not other unnecessary things. Hope it will help you. 

PS: If it is helpful to you pls leave a comment. Thanks.